नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले पुलिस आरक्षक से परेशान लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के साथ भी आरक्षक ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।पुलिस ने नशे की हालत में आरक्षक को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया है। मामला ग्वालियर का है। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के इंटक मैदान में शाम होते ही महफिल जमा कर हंगामा करने वाले आरक्षक अरविंद जाट को मंगलवार की देर रात हंगामा करना महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे हजीरा थाना टीआई ने पहले तो आरक्षक को समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत आरक्षक ने टीआई साहब के साथ ही बदतमीजी कर डाली। बड़ी मशक्कत के बाद आरक्षक को काबू में करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया। इस मामले में टीआई हजीरा थाना का कहना है की आरक्षक की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी आज मौके पर जाकर देखा तो शिकायत सही पाई गई है। हमने आरक्षक का मेडिकल कराया है। और आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी है
नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले पुलिस आरक्षक