ग्वालियर सीमा पर बने टोल प्लाजा पर 30 रुपये बचाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को ग्वालियर पुलिस ने मुरैना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल स्कॉर्पियो से 8 पेटी अवैध देशी शराब की और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।पुलिस हिस्ट्रीशीटर के अन्य साथियों की तलाश कर रही है, जो वारदात में शामिल थे।
शहर की महाराजपुरा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से भिंड ग्वालियर टोल प्लाजा पर गुरुवार रात टोल पर पर्ची ना ना कटवाने को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले बदमाशों में से एक बदमाश भानु गुर्जर को स्कॉर्पियो सहित मुरैना रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो से 8 अवैध देशी शराब की पेटी और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस के रिकॉर्ड में भानु गुर्जर हिस्ट्रीशीटर है उस उसके ऊपर 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं भानु गुर्जर ने अपने साथियों के साथ 30 रुपए बचाने के लिए टोल प्लाजा पर जमकर फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान भानु का साथी गोली लगने से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस का कहना है, हिस्ट्रीशीटर भानु को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। और उसके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
बाइट- आसिफ मिर्जा बेग
टीआई थाना महाराजपुरा ग्वालियर